Mera Ration 2.0 Login Problem: अब ऐसे करें चुटकियों में सही लॉगिन प्रॉब्लम को

Mera Ration 2.0 Login Problem : क्या आप भी राशन कार्ड धारक हैं और सरकार के द्वारा जारी किया गया …

By MeraRation

Published on:

23

Mera Ration 2.0 Login Problem : क्या आप भी राशन कार्ड धारक हैं और सरकार के द्वारा जारी किया गया नया Mera Ration 2.0 App lo यूज करना चाहते है लेकीन आपको भी मेरा राशन 2.0 मे  लॉगिन करने  मे समस्या हो रही है तो आपकी इस समस्या का समाधान आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है ।

इस से आप बहुत ही आसन तरीके से Mera Ration 2.0 Login Problem Unknown Error को सही कर पाओगे। 

मेरा राशन 2.0 लॉगिन प्रॉब्लम

खाद्या विभाग के द्वारा Mera Ration 2.0 App Launch किया है जिसका का उद्देश्य राशन कार्ड धारकों को अपनी जानकारी अपडेट करने और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करना है। लेकिन कई उपयोगकर्ताओं ने लॉगिन करने में समस्याएं आ रही हैं। कई लोगों का कहना है कि OTP भेजने के बाद भी लॉगिन नहीं हो पा रहा है। आइए जानते हैं इस समस्या के समाधान और नवीनतम अपडेट के बारे में

राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े? मेरा राशन 2.0 ऐप से, जाने आसान तरीका

मेरा राशन 2.0 लॉगिन समस्या

  • OTP नही आ रहा है।
  • कनेक्शन एरर का बता रहा है।
  • टाइम आउट हो जा रहा है।
  • कैप्चा कोड बदल जा रहे है।
  • ऐप से बाहर निकल जा रहे है।
  • अन्य समस्य

चंद मिनटों में घर बैठे डाऊनलोड करें Digital Ration Card नए पोर्टल मेरा राशन 2.0 से– जानें आसान तरीका!

Mera Ration 2.0 Login Problem Solution in Hindi

यदि आपको भी  mera Ration 2.0 लॉगिन प्रॉब्लम  हो रही है तो ये काम करना चाहिए जिससे आपकी लॉगिन समस्या  का समाधान हो जायेगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सबस पहले अपने आधार कार्ड  से अपना  चालू मोबाइल नंबर लिंक  करवाये,
  • जब आप Mera Ration 2.0 मे लॉगिन करे तो आधार कार्ड से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को साथ मे रखेें ताकि आप आसानी से ओ.टी.पी सत्यापन  करे सकें।
  • एप्लिकेशन अभी अपडेशन प्रक्रिया में है
  • कोशिश करे कि, आपके पास  उस समय अच्छी क्वालिटी का इन्टरनेट  हो ताकि आप आसानी से  लॉगिन  कर सकें आदि।
  • इसके साथ ही आप लगातार शाम टाइम लॉगिन करते रहे जिस से तुरंत लॉगिन हो सके।

इसके साथ ही अगर आपके फोन में नहीं चल रहा तो आप परिवार के अन्य सदस्य का फोन लेकर उसमे ट्राई करे।

सारांश

इस आर्टिकल मे हमने आप सभी राशन कार्ड धारकों को  Mera Ration 2.0 Login Problem के बारे मे बताया साथ ही साथ साथ  मेरा राशन 2.0  लॉगिन प्रॉब्लम  के समाधान  के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से  लॉगिन  कर सकें और इस एप्प का लाभ प्राप्त कर सकें ।

धन्यवाद

Leave a Comment