राशन कार्ड धारकों को एडवांस दिवाली गिफ्ट, बेहद सस्ता मिलेगा सरसों का तेल

Ration Card Holder Diwali Gift: भारत सरकार द्वारा समय समय देश के नागरिकों के लिए बहुत सी  योजनाएं लाती रहती …

By MeraRation

Published on:

23

Ration Card Holder Diwali Gift: भारत सरकार द्वारा समय समय देश के नागरिकों के लिए बहुत सी  योजनाएं लाती रहती है इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंदों के लिए होती है. ऐसी ही एक योजना फ्री राशन है जिसमें सरकार देश के नागरिकों को फ्री राशन देती है।

अब जैसे जैसे दिवाली पास आ रही है देश में हर राज्य अपने स्तर पर अपने राज्य को लोगों के सुविधा प्रदान करती है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश राज्य में राशन कार्ड धारकों को बेहद कम कीमत सरसों का तेल मुहैया करवाएगी।

हिमाचल में महंगाई की मार झेल रहे लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। अब जरूरत के हिसाब से डिपो में सस्ते भाव सरसों तेल उठा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकानों में जाकर घर में जरूरत के मुताबिक सस्ते रेट पर सरसों तेल खरीद सकते हैं।

जरूरी काम के लिए कोई लिमिट नहीं  

हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को विशेष रूप से विवाह व अन्य समारोह में अपनी जरूरत के तहत सरसों तेल उठा सकते है इसके लिए कोई लिमिट नहीं रखी है। लेकिन डिपो में तेल उपलब्ध तेल के ऊपर निर्भर करता है। इसके अलावा ज्यादा तेल की मांग के लिए पहले बताना होगा जिसके तहत डिपो धारक उपलब्ध करवा देगा। हालांकि ये स्प्ष्ट निर्देश हैं कि ये केवल अपने उपयोग और जरूरत के लिए दिया जाएगा। सरसों तेल बेचने के लिए नहीं होगा और इस संबंध सख्त कार्रवाई होगी।

दिवाली पर दिया गया खास ऑफर 

इस बार दिवाली से पहले ही ये ऑफर पूरे राज्य में लागू कर दिया है जहां आप अपने नजदीक राशन डिपो से सरसों तेल ले सकते हो। प्रदेश के 19,65,589 राशन कार्ड धारकों के लिए ये बड़ी राहत है। बाजार में सरसों का तेल 145 रुपये से लेकर 172 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। जबकि जरूरत के आधार पर तेल लेने के लिए जो दाम होगी जैसे अभी 123 रुपये और आयकरदाता को 129 रुपये दिया जा रहा है। वही दाम लगेगा।

Leave a Comment