Ration Card Lpg Id: 17 अंकों की एलपीजी आईडी से मिलेगा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर

Ration Card Lpg Id: राजस्थान सरकार के द्वारा रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवार वालों …

By MeraRation

Published on:

14

Ration Card Lpg Id: राजस्थान सरकार के द्वारा रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवार वालों को देने के लिए सरकार के द्वारा lpg id ko राशन ओर जन आधार से लिंक करवाया जा रहा है।

खाद्य विभाग की ओर से  रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का  लाभ खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों देने के लिए 5 नवम्बर से सीडिंग अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी।

आधार की सीडिंग अनिवार्य

योजना के लाभ के लिए एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों के आधार की सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके बाद 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी की भी सीडिंग आवश्यक होगी। यदि राशन कार्ड पर कई सदस्यों के पास अलग-अलग गैस कनेक्शन हैं, तो प्रत्येक सदस्य के गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी को सीडिंग किया जाएगा। गेहूं प्राप्त करने से पहले आधार सीडिंग, एलपीजी आईडी सीडिंग, और इे केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य होगा।

दुकानदारों को निर्देश

सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही गेहूं का वितरण किया जाए। साथ ही गैर-एनएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग भी की जा सकेगी। यह अभियान 5 नवंबर से गेहूं वितरण कार्य के साथ आरंभ किया जाएगा।

Ration Card Lpg id Jan Aadhar Seeding Online

अगर आपको भी lpg janaadhar seeding करवानी है तो दिए गए स्टेप को फ्लो करना होगा।

  • सबसे पहले आप सभी सब्सिडी लाभार्थी को राशन डीलर के पास जाना होगा।
  • अब राशन डीलर को lpg Mapping के लिए बोलना होगा।
  • राशन डीलर आपसे आपकी कैटेगरी और एलपीजी आईडी नम्बर की जानकारी देने के लिए बोलेगा।
  • आप से 17 अंक की एलपीजी आईडी लेकर राशन डीलर जन आधार कार्ड या आधार नम्बर से वेरिफाई करेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से lpg gas jan aadhar mapping करवा सकते है।

Leave a Comment