खाद्य सुरक्षा विभाग ने Ration Card eKYC Rajasthan करवाना अनिवार्य कर दिया है। राज्य के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द ई केवाईसी करवाने का बोला गया है। राज्य के सभी नागरिक जो खाद्य सुरक्षा से जुड़े है उन्हे 31 अक्टूबर 2024 तक Nfsa Rajasthan EKYC करवानी होगी।
ऐसे नागरिक जो अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवा चुके हैं, तो एक बार आपके परिवार में गलती से किसी की Ekyc बाकी तो नही रह गई है। आप अपने मोबाइल से 5 मिनिट में राशन कार्ड केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते है।
राशन कार्ड की ई-केवाईसी पूरी हुई है या नहीं, क्योंकि अक्सर तकनीकी खराबी के कारण ई केवाईसी की प्रक्रिया अधूरी भी रह जाती है। ऐसे में राशन कार्ड ई-केवाईसी करने के बाद इसका स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी है ताकि आप निश्चिंत हो सकें। और आपका राशन मिलना रेगुलर चालू रहे ।
खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड की ई-केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही राशन कार्ड ई केवाईसी का स्टेटस (Ration Card E KYC Status Check) देख सकते हैं। इस लेख में हम आपको नीचे डिटेल में बताएंगे कि आप कैसे राशन कार्ड ई-केवाईसी की स्थिति की जांच कर सकते हैं इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Ration Card ekyc Last Date Rajasthan
Ration card ekyc rajasthan last date 15/07/2024 तय किया है। जिसे बाद में बढ़ते हुवे अब राशन कार्ड केवाईसी लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2024 तक कर दी है, इसलिए आप अपने नजदीकी सरकारी राशन दुकान जल्द से जल्द राशन कार्ड की केवाईसी पूरी कर ले।
खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड की केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपका भी नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा है तो आप दिए गए स्टेप को फ्लो करके khadya suraksha kyc Status Check कर सकते है।
- सबसे पहले आपको जनसूचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in के होम पेज पर जाना होगा।
- जब आपके सामने Home पेज खुल जाये तो वहां पर आपको क्लिक हेयर करना है।
- अब आपके सामने योजना/विभाग नाम से विकल्प दिखाई देगा, और वहां पर आपको राजस्थान की बहुत सी योजनाओ के नाम दिखाई देंगे। उसमे आपको Food & Civil Supply Department par क्लिक करना है।
- अब आपके आमने नया पेज ओपन होगा इसमें आपको Ration Card Details का विकल्प मिलेगा उसका चयन करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे 4 विकल्प शो होंगे। इसमें से आपको लास्ट वाला ऑप्शन का चयन करना होगा। Know about the KYC of Ration Card पर क्लिक करना है।
- अब राशन कार्ड की kyc के बारे में जानें पेज पर पर अपने आधार नम्बर या अपने राशन कार्ड नम्बर किसी एक का चयन करके खोजे विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल या डेस्टॉप की स्क्रीन पर पूरे परिवार की डिटेल शो हो जायेगी।
- यहां आपको KYC STATUS वाले बॉक्स में किसकी केवाईसी पेंडिंग है और किसकी पूरी हो गई की पूरी जानकारी सो हो जायेगी।
- जहां से आप पता लगा सकते है की राशन कार्ड की केवाईसी हुई या नही हुई या परिवार में किसी की बाकी तो नही रह गई।
इस प्रकार आप बहुत ही आसन तरीके से Rajasthan Ration Card EKYC Status Check कर सकते है।
निष्कर्ष
राजस्थान राशन कार्ड में केवाईसी (ekyc Status Check) करने की पूरी जानकारी हमने यहाँ स्टेप by स्टेप बताया है। जिससे हमारे राजस्थान के राशन कार्ड लाभार्थी बिना किसी परेशानी के खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड की ई केवाईसी स्टेटस चेक कर पाएंगे।
अगर आपको राशन कार्ड केवाईसी स्टेटस चेक करने में कोई समस्या आये या इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera rations धन्यवाद !