Khadya Suraksha Portal: खाद्य सुरक्षा में नए नाम जोड़ना शुरू, इनका जुड़ेगा नाम

Khadya Suraksha Portal : राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए बहुत बार पोर्टल शुरू किया जाता है …

By MeraRation

Published on:

4
Follow Us On WhatsApp Join Telegram Group

Khadya Suraksha Portal : राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए बहुत बार पोर्टल शुरू किया जाता है जिसमे राज्य के लोग अपना नाम जुड़वां सके और फ्री राशन का लाभ ले सके। अभी अभी नई अपडेट के अनुसार खाद्य सुरक्षा पोर्टल फिर से शुरू कर दिया है जिसमें श्रमिक कार्ड धारकों से जुड़े परिवार का नाम जोड़ा जा रहा है। अगर आप भी राजस्थान के नागरिक है और अपना  नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वाना चाहते है तो ये आर्सेटिकल को पूरा पढ़े।

आज की इस पोस्ट में आपको खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल चालू होने को लेकर पूरी जानकारी देंगे। 

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान 

भारत सरकार  2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को पारित किया गया था जिसके अनुसार निम्न आय वर्ग के परिवार को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न मिल  सकें और अपना जीवन यापन कर सकें इसी नियम को राजस्थान में खाद्य Rajasthan Khadya Suraksha Yojana लागू किया गया जहां एक व्यक्ति को 5 किलोग्राम प्रति महीना खाद्यान्न दिया जाता है। खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान का लाभ व्यक्तियों को राशन कार्ड राजस्थान के द्वारा दिया जाता है।

Khadya Suraksha Portal Overview

योजना का नाम खाद्य सुरक्षा योजना
वर्ष 2024 में
किसके द्वारा शूरू की गई राजस्थान राज्य सरकार ने
उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध
श्रेणी सरकारी योजना 
आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन/ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE

 

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना फॉर्म शुरू

अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है,ओर आपका राशन कार्ड बना हुआ है लेकिन आप सरकार के द्वारा जारी कैटेगरी में नहीं आते है तो आप श्रमिक कार्ड के द्वारा अपना फॉर्म भर सकते है जिसके लिए सरकार ने पोर्टल शुरू कर दिया है। तो आप भी राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे अपना नाम जुड़वाकर उचित मूल्य मे खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते है।

खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू इनका जुडेगा नाम 

राजस्थान सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा पोर्टल को शुरू कर दिया है। जिसमे इस बार उनका नाम जोड़ा जा रहा है जिसने राशन कार्ड फॉर्म भर हुआ है और राशन कार्ड बना नहीं या फिर जिन्होंने श्रमिक कार्ड वाली कैटेगरी से आवेदन किया था आप एक बार अपने फॉर्म को वापस रिसब्मिट करवा दीजिए। जिस से आपका नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जा सके। जिनको खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन नही मिल रहा है , जिसके लिए 2022 विभाग ने आवेदन लिए थे ,जिनका निस्तारण ई- श्रमिक कार्ड के आधार पर किया जाएगा, जिन्होंने ई- श्रमिक नही बनवाया है वो बनवा ले ओर जिन्होंने खाद्य सुरक्षा के लिए आवेदन नही किए है वो भी ई- श्रमिक या लेबर कार्ड बनवा ले , विभाग द्वारा नए आवेदन भी लिए जा सकते है।

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने को लेकर दस्तावेज 

 

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • परिवार के सभी का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • परिवार में जुड़े सभी
  • राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
  • ई श्रमिक कार्ड

  Khadya Suraksha Portal   यदि आप khadya suraksha yojana Rajasthan online आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने नजदीक ई मित्र एजेंट के पास जाना होगा। और वहा से आपको इस योजना का फार्म लेना होगा। फॉर्म पूरा भरने के बाद आपको इसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेज एजेंट को देने होगें । ई मित्र सभी दस्तेव्ज को स्कैन करके फॉर्म अप्लाई कर देगा।    

Follow Us on WhatsApp

MeraRation

Related Post

Leave a Comment