Ration Card Kyc Last Date 2024: राशन कार्ड ई केवाईसी लास्ट डेट जारी 

Ration Card Kyc Last Date: भारत के बहुत से राज्यों में राशन कार्ड में हो रहे घोटाले को रोकने के …

By MeraRation

Updated on:

29

Ration Card Kyc Last Date: भारत के बहुत से राज्यों में राशन कार्ड में हो रहे घोटाले को रोकने के लिए राज्यों के द्वारा खाद्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के लिए नया आदेश जारी किया है। जिसमे राशन कार्ड धारकों को ration card kyc online और ऑफलाइन करने के लिए बोला है।

अगर आप भी खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी है और प्रति सदस्य हर महीने 5 किलो फ्री राशन लेते है तो आप सभी को khadya Suraksha kyc last date को ध्यान में रखते हुवे अपने परिवार के सभी सदस्यों की Ekyc करवानी होगी।

राशन कार्ड केवाईसी लास्ट डेट 2024

अब मुफ्त राशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर सरकार द्वारा डेडलाइन भी जारी कर दी गई है। जो अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग रखी है। अगर आपको भी फ्री राशन का लाभ निरंतर चालू रखना है तो आप सभी को Ration Card EKyc Last Date 2024 से पहले केवाईसी करवानी होगी।

Ration Card E-Kyc Last Date Overview 

Name Of Article Ration Card E-Kyc Last Date
Type Of Article Ration Information
Type Of Card Ration Card
Who Can E-Kyc E-Kyc Of All Carder Holder
Check For Mode Offline

 

Ration Card E KYC Last Date 

आप सभी राशन कार्ड धारकों को बता दू की पहले खाद्य विभाग ने केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 रखा था। लेकिन अब इस तिथि को बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया गया है।

राशन कार्ड धारक इस निर्धारित समय तक केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं करवाया, तब उनका राशन कार्ड बंद हो सकता है। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा।

अगर आपने अभी तक राशन कार्ड में केवाईसी नही करवाई है तो जल्द से जल्द राशन कार्ड में ई केवाईसी करवा लेवे।

Ration Card Ekyc Online Rajasthan: राशन कार्ड ई केवाईसी कैसे करें

Ration Card Kyc Rajasthan

अगर आप राजस्थान के खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी परिवार है तो आप सभी को बता दूं कि राजस्थान में खाद्य सुरक्षा में ई केवाईसी करवाने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर कर दी गई है। इसलिए आपने अपने परिवार की ration Card Kyc online नही करवाई है तो जल्द से जल्द Ekyc पूरी करवा लेवे।

Mera Ration Card 2024: मेरा राशन कार्ड चैक ऑनलाइन

Ration Card kyc Telangana Last Date कि बात की जाए तो यहां भी पहले 30 जून रखी गई थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया था। आप सभी एक बार राशन डीलर से कन्फर्म कर ले।

Ration Card kyc last date in up

इसकी लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 है, अतः योग्य परिवारों को जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाते हुए राशन कार्ड की ई-केवाईसी करनी होगी। आप सरकारी राशन की दुकान से या राशन डीलर के माध्यम से Ration Card E Kyc Process पूर्ण करवा सकते हैं।

Khadya Suraksha Kyc Documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • फिंगर प्रिंट

राशन कार्ड केवाईसी कैसे करे?

देश के राशन कार्ड धारक है तथा आप अपने सभी सदस्यों का राशन कार्ड की ई केवाईसी करना चाहते हैं तो, नीचे बताएंगे निम्नलिखित प्रक्रिया को पढ़कर आसानी से राशन कार्ड के सभी सदस्यों का ई केवाईसी करवाना होगा, लेकिन Ration Card Kyc Last Date से पहले सभी सदस्यों का eKyc करायें जो कि, इस प्रकार से-

  • परिवार के सभी सदस्यों की  ईकेवाईसी करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी किसी भी जन वितरण प्रणाली अर्थात राशन डीलर के पास जाना होगा
  • ध्यान दें राशन डीलर के पास जाने से पहले अपना राशन कार्ड तथा आधार कार्ड जरूर साथ में रखें
  • राशन डीलर के पास आने के बाद उपरोक्त POS यंत्र मशीन के माध्यम से अपने राशन कार्ड की सभी सदस्यों की आधार की ऑथेंटिकेट करें
  • आधार ऑथेंटिकेट होने के बाद आपका सफलतापूर्वक राशन कार्ड की केवाईसी हो जाएंगे
  • ध्यान दें राशन कार्ड केवाईसी करने की प्रक्रिया सरकार द्वारा बिल्कुल फ्री अर्थात निशुल्क रखी गई है।

राशन कार्ड केवाईसी स्टैटस चेक 

अगर आपको नही पता की आपने या आपके परिवार में किसने केवाईसी करवाई है या नही तो आप उसका ऑनलाइन Ration Card Ekyc Status check kar सकते है।

  • राशन कार्ड में केवाईसी हुआ है या नहीं पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में  मेरा राशन एप्प डाउनलोड करना होगा। इसका ऑफिसियल एप्प का लिंक यहाँ दे रहे है – mera ration app
  •  मेरा राशन एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। फिर अपनी भाषा का चयन करे।   जैसे – हिंदी, इंग्लिश या अन्य।

Ration Card kyc status

  • अब एप्लीकेशन के होमपेज पर Aadhaar Seeding के विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • फिर अपना आधार कार्ड नंबर या राशन कार्ड नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये।
  • जैसे ही आधार कार्ड या राशन कार्ड का नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर केवाईसी स्टेटस दिखाई देगा।
  • यहाँ आप पता कर सकते है कि आपके राशन कार्ड में किसका केवाईसी हुआ है और किसका नहीं।

निष्कर्ष: सभी राशन कार्ड धारकों को हमने केवाईसी  करवाने के लिए लास्ट डेट के बारे में जानकारी दी। इस तारीख से पहले राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का केवाईसी पूर्ण जरूर करवा लें।

अगर आपको राशन कार्ड में केवाईसी की सही और जायदा जानकारी चहिए तो आप अपने राशन डीलर से पूछताछ कर सकते है।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो ने लोगों को भी जायदा से जायदा शेयर करें।

धन्यवाद

 

Leave a Comment